आगरा में जेल भेजे गए भीमा उर्फ सुरेंद्र के संपर्क में स्पा सेंटर की युवतियां भी थीं। स्पा सेंटर बंद होने के बाद भीमा ने इन युवतियों को देह व्यापार में शामिल कर लिया था। उसके मोबाइल में कई युवतियों के नंबर मिले हैं। वहीं पुलिस कॉल डिटेल से भीमा के संपर्क में रहने वाले लोगों का खाका तैयार कर रही है। इसके बाद उनके नाम मुकदमे में शामिल किए जाएंगे।
शुक्रवार को थाना ताजगंज पुलिस ने धांधूपुरा निवासी भीमा उर्फ सुरेंद्र को गिरफ्तार किया था। उसके पास से नशीला पाउडर बरामद किया था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। पूछताछ में आरोपी भीमा ने देह व्यापार में शामिल होने की जानकारी दी थी। वो दिल्ली से युवतियों को बुलाता था। इसमें विदेशी युवतियां भी थीं। कमीशन पर होटलों में युवतियों को भेजता था।
भीमा के मोबाइल में तीन हजार युवतियों के फोटो और मोबाइल नंबर मिले थे। कई लोगों के नंबर भी मिले हैं। इनमें दिल्ली के एजेंट के अलावा होटलों के कर्मचारी और कई रसूखदार लोग भी शामिल हैं। पुलिस अब इन नंबरों के बारे में पता कर रही है। भीमा के साथ देह व्यापार में संलिप्तता पाए जाने पर मुकदमे में इन लोगों के नाम को भी शामिल किया जाएगा।