कोरोना वायरस से बचाव के लिए घोषित लॉकडाउन का पालन कराने वाले जिम्मेदारों की ओर से बरती जा रही उदासीनता से नाराज डीएम बुधवार को एडीएम के साथ सड़क पर उतर पड़े। डीएम ने अनावश्यक रूप से सड़क पर निकले 26 लोगों पर केस दर्ज कराते हुए 16 वाहनों का चालान तथा एक दुकान को सील करा दिया। नाराज डीएम ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर एक सिपाही व एक पीआरडी जवान को निलंबित करने तथा एसएचओ को हटाने के संबंध में एसपी को पत्र लिखा है।
जिले में घोषित लॉकडाउन का पालन कराने की हकीकत जानने के लिए डीएम अरुण कुमार व एडीएम वंदिता श्रीवास्तव बुधवार शाम तिलोई पहुंचे। तिलोई में सड़क पर जगह-जगह लोगों की भारी भीड़ देखकर वे रुक गए और लोगों से बाहर निकलने की वजह पूछी तो सभी लोग अनावश्यक रूप से बाहर घूमते मिले। डीएम ने मौके से ही 26 लोगों को पकड़वाकर उन्हें थाने भेजवाते हुए सभी के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए 13 दुपहिया तथा तीन चार पहिया वाहनों का चालान कराया। इस दौरान डीएम ने एक दुकान को सील करा दिया।
नाराज डीएम ने ड्यूटी के दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने पर सिपाही अभय कुमार तथा पीआरडी जवान सूर्यकांत शुक्ल को निलंबित करने तथा निरीक्षण के दौरान घरों के बाहर सड़कों पर अधिक लोगों के मिलने, लॉकडाउन का पालन कराने में शिथिलता बरतने पर एसएचओ मोहनगंज विश्वनाथ यादव को फटकार लगाते हुए एसपी से उन्हें तत्काल हटाकर नए प्रभारी की तैनाती करने को कहा। वापस लौटने के बाद डीएम ने इसका लिखित पत्र एसपी को भेेजा है।
लापरवाही क्षम्य नहीं : डीएम
डीएम अरुण कुमार ने कहा कि जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश सभी को दिया गया है। आदेश का पालन नहीं करने तथा लापरवाही बरतने वाले अफसर/कर्मी पर सख्त कार्रवाई होगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
एसएचओ को हटाने व दो जवानों के निलंबन का आदेश
• Jai Krishan Singh