दर्दनाक: ग्वालियर मार्ग पर गड्ढे ने ली महिला की जान, हादसा देख कांप गया लोगों का कलेजा

आगरा में ग्वालियर रोड पर नगला पद्मा के पास शनिवार रात को गड्ढे के कारण स्कूटर सहित महिला और युवक सड़क पर गिर गए। पीछे से आ रहे ट्रक से कुचल जाने से महिला की मौत हो गई। स्कूटर चालक युवक भी घायल हो गया। महिला के घरवालों ने गड्ढे को हादसे की वजह बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। दर्दनाक हादसे को देख लोगों का कलेजा कांप गया। 


सदर क्षेत्र के नैनाना ब्राह्मण निवासी बंटी मजदूरी करता है। उसकी पत्नी लक्ष्मी (27) शनिवार रात को 11:30 बजे अपने परिचित गुम्मट निवासी अंकुश के साथ ग्वालियर रोड से उसके घर जा रही थी। अंकुश स्कूटर चला रहा था। 

नगला विधीचंद से नगला पद्मा तक सड़क पर तमाम गड्ढे हैं। नगला पद्मा के पास स्कूटर पानी भरे गड्ढे में चला गया। इससे लक्ष्मी सड़क पर गिर गई। लक्ष्मी पीछे से आते ट्रक की चपेट में आ गई। घटना के बाद जुटे लोग लक्ष्मी को एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी ले आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।