बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रश्मि ने शेयर किया पहला वीडियो, कहा- ये चोरी किया हुआ नहीं है'

शनिवार को बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले हुआ। चार महीने से ज्यादा समय तक चले शो में इस बार छह फाइनिलस्ट थे। आरती और पारस के बाद शो में सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम, शहनाज और रश्मि थे लेकिन रश्मि देसाई टॉप 3 में जगह नहीं बना पाईं। घर से बाहर आने के बाद रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर पहला वीडियो शेयर किया है।